About Delhi
Jantar Mantar

जंतर मंतर


 

 

कहां स्थित है: संसद मार्ग,
कनॉट प्लेस
मेट्रो स्टेशन: पटेल चौक
खुलने के दिन: सप्ताह के सभी दिवस
समय: सूर्योदय से सूर्यास्त तक
प्रवेश शुल्क: 5 रु. (भारतीयों के लिए), 100 रु.
(विदेशियों के लिए)
फोटोग्राफी प्रभार: नःशुल्क

(25 रु. वीडियोग्राफी के लिए)

 

जंतर मंतर (यंत्र-उपकरण मंत्र : फार्मुला) का निर्माण 1724 ई. में पूरा हुआ था। जयपुर के महाराजा जयसिंह ने इस वेधशाला का निर्माण कराया था उन्‍होंने उज्‍जैन, वाराणसी और मथुरा मे इसी प्रकार की अन्‍य वेधशालाओं का निर्माण कराया था। जयसिंह को सही माप लेने के लिए मौजूदा अंतरीक्षीय उपकरण काफी छोटे लगे इसलिए उन्‍होंने बड़े और अधिक सही उपकरणों को निर्मित कराया।

 

न्‍तर-मन्‍तर के ये उपकरण तकनीकी रूप से आश्‍चर्य जनक हैं किन्‍तु आस-पास ऊंचे भवन बनने के बाद इनसे अब सटीक माप लेना संभव नहीं है।

 

For ASI Monuments online ticket bookings please Press Here