About Delhi
About Delhi

अस्वीकरण

 

कृपया इस वेबसाइट के उपयोग से पूर्व इस गोपनीयता नीति को पढ़ लें। इस वेबसाइट के उपयोग द्वारा आप इसकी नीति से सहमत होते हैं।

 

गोपनीयता के संबंध में हमारे दृढ़ निश्चय को प्रदर्शित करने के क्रम में दिल्ली पर्यटन ने यह गोपनीय विवरण तैयार किया है। निम्नलिखित से इस वेबसाइट के लिए हमारी सूचना एकत्रण और प्रसार प्रक्रियाओं का खुलासा होता है।

 

हमारी वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए उपयोगकर्ताओं को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, डाक का पता और ई-मेल एड्रेस देना अपेक्षित है। इस पंजीकरण फार्म से प्राप्त जानकारी के आधार पर हम अपनी कंपनी की जानकारी उपयोगकर्ताओं को भेजते हैं। यह जानकारी दिल्ली पर्यटन से बाहर किसी अन्य पार्टी के साथ साझा नहीं की जाएगी अथवा बेची नहीं जाएगी।

 

वैयक्तिक जानकारी केवल पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान एकत्र की जाती है। ई-मेल एड्रेस का उपयोग केवल मांगी गई अपेक्षित जानकारी भेजने के लिए किया जाता है। इस वेबसाइट का अन्य वेबसाइटों के साथ  लिंक  उपलब्ध कराया गया है। दिल्ली पर्यटन अन्य वेबसाइटों की गोपनीय प्रक्रियाओं अथवा निहित  विविरणों के लिए जिम्मेदार नहीं है।

पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट / लिंक्स की जानकारी को जैसा है जहां है के आधार पर पुनः प्रस्तुत किया गया है। तथापि डीटीटीडीसी इन वेब लिंक्स में उपलब्ध प्रामाणिकता और परिशुद्धता के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।

पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैसर्स भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न ई-सर्विसेज के लिए लिंक / एपीआई की व्यवस्था की गई है। तथापि आईआरसीटीसी के इन वेबलिंक्स / एपीआई  द्वारा बुक सर्विसेज के लिए आईआरसीटीसी की ही पूरी जिम्मेदारी होगी और डीटीटीडीसी किसी भी रूप में मैसर्स आईआरसीटीसी लिमिटेड द्वारा उक्त सर्विसेज के संतोषजनक प्रावधान न किए जाने के लिए जिम्मेदारी नहीं होगा।

 

दिल्ली पर्यटन से संपर्क करना

 

यदि इस गोपनीयता नीति, इस वेबसाइट की प्रक्रियाओं अथवा इस वेबसाइट पर अपनी गतिविधियों के संबंध में आपके कोई प्रश्न हों तो, कृपया दिल्ली पर्यटन से संपर्क करें। 

 

ई-मेल : tourism@delhitourism.gov.in