About Delhi
Taxi

टैक्सी


काली एवं पीली छत वाली टैक्सी
दिल्ली भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जहां टैक्सी कैब कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) द्वारा चलाई जा रही हैं। टैक्सी कैब लेने के लिए, आप सामान्यतः सड़क पर प्रतीक्षा करते हैं अथवा टैक्सी स्टेंड पर जाते हैं। टैक्सी कैब को दिल्ली में टैक्सी ही कहा जाता है तथा कैब शब्द का उपयोग यदाकदा ही किया जाता है।

 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में टैक्सी संचालकों द्वारा प्रभारित के जाने वाले किराये इस प्रकार हैं:

 

टैक्सी (काली एवं पीली छत वाली) रु. 20/- प्रथम कि.मी. के लिए (मीटर डाउन होने पर) और उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त कि.मी. के लिए गैर वाता. टैक्सी के मामले में रु. 11/-  प्रति कि.मी.  और वाता. टैक्सी के मामले में रु. 13/-  प्रति कि.मी.
रात्रिकालीन प्रभार किराये का 25% (रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक)
प्रतीक्षा प्रभार रु. 30/- प्रति घंटा अथवा उसके किसी भाग के लिए (न्यूनतम 15 मिनट के ठहराव की शर्त पर)
सामान अतिरिक्त सामान प्रभार के रूप में रु. 10/- अलग से प्रभारित के जाएंगे, जबकि चालक/ऑपरेटर किसी शॉपिंग बैग अथवा सूटकेस के लिए कोई प्रभार नहीं वसूलेगा।

 

टीएसआर/टैक्सी चालकों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर शिकायत दर्ज़ कराने के लिए 91-11-23010101 पर कॉल करें अथवा  56767 पर एसएमएस भेजें।