संस्कृति केन्द्र टेराकोटा एवं मैटल संग्रहालय
संस्कृति केन्द्र टेराकोटा एवं मैटल संग्रहालय
कहां स्थित है: आनंदग्राम पोस्ट अर्जुनगढ़, महरौली
गुड़गांव रोड,
नई दिल्ली।
समय: प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक
अवकाश : सोमवार
मुख्य आकर्षण: "प्रतिदिन की कलाकृतियां" कही
जाने वाली वस्तुओं का संग्रह जो केवल टेराकोटा और धातु से बनी वस्तुओं के
माध्यम से जीवन की कहानी कहती प्रतीत होती है। इस परिसर में एक वर्कशॉप, एक
आर्टिस्ट स्टूडियो है, जहां कलाकार काम करते हैं और साथ ही समान परिसर में
टेराकोटा गांव में रहते भी हैं। इस संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1979 में श्री
मुल्कराज आनंद द्वारा की गई थी।