Entertainment
Museum in Delhi

राष्ट्रीय टिकट-संग्रहण संग्रहालय


National Philatelic Museum

राष्ट्रीय टिकट-संग्रहण संग्रहालय

डाक भवन, सरदार पटेल चौक, संसद मार्ग,
नई दिल्ली।  फोन: +91-011-23036447, 23036447, 23036727
समय : प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे
अवकाश के दिन: शनिवार और रविवार

डाक भवन, कनॉट प्लेस के नज़दीक है, जहां एक डाकघर के साथ ही भारतीय डाक-टिकटों में रुचि रखने वालों के लिए एक आउटलेट भी है। इस भवन में राष्ट्रीय टिकट-संग्रहण संग्रहालय है, जहां डाक टिकटों का एक व्यापक संग्रह प्रदर्शित किया गया है, जिसमें भारत में सिंध डाक (1854) द्वारा जारी पहला डाक टिकट तथा स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व विभिन्न शाही रियासतों द्वारा जारी डाक टिकट भी शामिल हैं। यहां प्रवेश के लिए निःशुल्क पास संसद मार्ग स्थित प्रधान डाकघर के बेसमेंट स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

 

National Philatelic Museum