राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय
राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय
फिक्की भवन, बाराखंबा रोड, तानसेन मार्ग,
नई दिल्ली। फोन: 23314849, 23311804.
समय : प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक
।
अवकाश: सोमवार एवं राष्ट्रीय अवकाशों के दिन
पर्यावरण की शिक्षा के लिए समर्पित यह संस्थान 1978 में आरंभ किया गया था।
संग्रहालय के सामने एक जीवंत आकार का डायनासोर रखा गया है और इसके भीतर तीन
गैलरियां है। संग्रहालय में दर्शकों को प्राकृतिक इतिहास,
परिस्थिति-विज्ञान और पर्यावरण संबंधी जानकारी देने के साथ ही वन,
वन्यजीवन, भूमि, जल और वायु के संरक्षण की विभिन्न अवधारणाओं की जानकारी दी
जाती है।