Entertainment
Museum in Delhi

ग़ालिब अकादमी


Ghalib Academy

ग़ालिब अकादमी

बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन, नई दिल्ली। फोन: 24351098
समय : प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक
अवकाश : रविवार
इस अकादमी का उद्घाटन 1969 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन द्वारा किया गया था। यह संग्रहालय उर्दू भाषा के महान शायर मिर्ज़ा असदुल्लाह खाँ ग़ालिब की यादगार में स्थापित किया गया है। अकादमी में ग़ालिब को समर्पित एक संग्रहालय है जिसमें उनकी प्रतिमा, फोटो, किताबें और उनके समय के महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदर्शित किए गए हैं। यहां एक आर्ट गैलरी भी है, जहां सतीश गुजराल, एम.एफ. हुसैन जैसे प्रसिद्ध और विख्यात और अन्य आर्टिस्टों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं।