गांधी संग्रहालय
कहां स्थित है: राजघाट के
सामने, रिंग रोड, दिल्ली।
समय: प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक
अवकाश: सोमवार
आकर्षण: गांधी संग्रहालय राजघाट के सामने स्थित
है। राष्ट्रपिता को समर्पित इस संग्रहालय में उनकी व्यक्तिगत उपयोग की
वस्तुओं को सहेजकर रखा गया है। यहां बने पांच पैवेलियनों में कोई भी गांधी जी
की मूर्तियां, फोटोग्राफ और पेंटिंग्स देख सकता है और यहां सत्याग्रह
आंदोलन के साथ-साथ अहिंसा के सिद्धांत के इतिहास को भी देखा जा सकता
है।