शिल्पकला संग्रहालय
शिल्पकला संग्रहालय
कहां स्थित है: भैरों रोड, प्रगति मैदान, नई
दिल्ली।
समय: जुलाई से सितंबर: प्रातः 9.30 से सायं
5 बजे तक;
अक्तूबर से जून: प्रतिदिन प्रातः 9.30 से सायं 6 बजे तक
अवकाश के दिन: सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश।
आकर्षण: भारतीय शिल्पकला, लकड़ी पर कशीदाकारी,
मैटलवेयर, पेंटिंग, मिट्टी की झोंपड़ियां, रंगीन दीवारें और फूस के छप्पर,
कोर्टयार्ड, टेराकोटा हॉर्स गांव का माहौल पैदा करते हैं। काम करते
शिल्पकार कुछ ऐसे तत्व हैं जो उस स्थान पर ग्रामीण जीवन की झलक पेश करते
हैं।