बुद्धा जयंती पार्क
बुद्धा जयंती पार्क
भगवान बुद्ध की 2500वीं जयंती मनाई जा
रही है। यहां रिज रोड, शंकर रोड अथवा सरदार पटेल मार्ग से होकर पहुंचा
जा सकता है। बुद्धा जयंती पार्क 2.5 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली रिज पर स्थित
है, जहां बुद्ध की बैठे हुई स्थिति की प्रतिमा है, जिससे उनके प्रति तिब्बती
जनता की श्रद्धा प्रकट होती है। यह प्रतिमा पानी के बीच एक द्वीपनुमा स्थान
पर एक चौरस चबूतरे पर स्थापित है जो चारों ओर से पत्थर की बाढ़ से घिरा है और
एक गोलाकार रास्ते यानि परिक्रमा से घिरा है। इसमें नीचे रंगीन पत्थरों के
छल्ले बने हैं, जिसका प्रत्येक रंग कालचक्र मंडल का उलेलख करता प्रतीत होता
है, जहां पीला रंग भूमि का प्रतीक है, सफेद रंग जल का, लाल रंग अग्नि का,
काला रंग वायु का तथा हरा रंग आकाश का प्रतीक है।