About Delhi
Seasons of Delhi

दिल्ली के मौसम


जलवायु


दिल्ली की जलवायु चर्मोत्कृष वाली है। यह गर्मियों (अप्रैल-जुलाई) में बहुत गर्म और सर्दियों (दिसंबर-जनवरी) में बहुत ठंड वाली रहती है। औसत तापमान गर्मियों में 25o सेल्सियस से 45o सेल्सियस और सर्दियों के दौरान 22o सेल्सियस से 5o सेल्सियस तक रहता है।

गर्मियों में पर्याप्त सावधानियां बरतने का आवश्कता होती है, ताकि तीव्र गर्मी को टाला जा सके, जैसे हल्के सूती कपड़े पहनना, बाहर जाते समय हैट अथवा सनशेड पहनना और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ लेना। सर्दियों में गर्म अथवा ऊनी कपड़े पहनने से आप सर्दी से बच सकेंगे।

  मौसम माह औसत तापमान (निम्नतम-अधिकतम) मौसम कपड़े
India Gate सर्दी दिसंबर से जनवरी 5o से 25o बहुत ठण्डा ऊनी एवं शरीर को रग्म रखने वाले
India Gate बसंत फरवरी से मार्च 20o से 25o

चमकीला एवं सुखद

हल्के ऊनी
India Gate
गर्मी अप्रैल से जून 25o से 45o गर्म हल्के सूती
India Gate मानसून जुलाई से मध्य-सितंबर 30o से 35o गीला, गर्म एवं आर्द्र हल्के सूती
India Gate पतझड़ सितंबर अंत से नवंबर 20o से 30o सुहावना

सूती एवं हल्के ऊनी